धौलपुर, 25 फरवरी। उपखण्डाधिकारी धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के आश्रितों के सहायता प्रस्ताव प्राप्त हुए है। प्राप्त सहायता प्रस्ताव के अनुसार दुर्घटना में 8 मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 8 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर सहायता राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि तहसील बाड़ी के कैलाशी पुत्रा शिवचरन निवासी खानपुर मीना, रामदयाल पुत्रा छत्तर निवासी चिलाचोंद, गब्बरसिंह पुत्रा मोतीराम निवासी बरपुरा, सरमथुरा तहसील के भगवान पुत्रा छोटे निवासी बीझोली, रामखिलाडी पुत्रा मनरूप निवासी खरौली, शिवदयाल पुत्रा सुगना निवासी लीलोठी, धौलपुर तहसील के राकेश पुत्रा महाराज सिंह निवासी खेरे का पुरा, राजाखेड़ा तहसील के रामहरी पुत्रा महेशचंद निवासी नाहिला प्रत्येक के आश्रितों को एक एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
दुर्घटना में 8 मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 8 लाख रूपये की सहायता