हीरो स्पलेण्डर मोटरसाईकिल लावारिस हालात में बरामद

धौलपुर,  पुलिस थाना कोतवाली धौलपुर के प्रदीपकुमार हैड कानि0 758 द्वारा 21 फरवरी 2020 को एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला नम्बरी आरजे 11 एसएम 3973, जिसका चैसिस नम्बर एम बी एल एच ए आर 072 जे4एम 01674 व इन्जन नम्बर एच ए 10 ए जी जे 4 एम 03296 अंकित है। मेला ग्राउण्ड के पास खड़ी मिली। उक्त के बाबत आस-पास मालुमात की तो वाहन स्वामी का कोई पता नहीं चलने पर पुलिस अधिनियम की धारा 38 की शक्तियों का प्रयोग करते हुये जब्त किया गया है। जप्ती के कागजात मय अपने प्रार्थना पत्रा, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली यह उद्घोषित करता हूं कि मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला नम्बरी आरजे 11 एसएम 3973 में कोई स्वामित्व का अधिकार रखता हो, या इसमें किसी प्रकार का हित रखता हो, वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 22 मई 2020 से पूर्व किसी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करे, अन्यथा मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग काला नम्बरी आरजे 11 एसएम 3973 को जब्त सरकार कर दिया जावेगा