ग्वालियर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा द्वारा जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत मुगलसराय एवं सोनी में मॉर्निंग फॉलोअप किया गया। फॉलोअप के दौरान ग्राम मुगलसराय में उपयंत्री श्री मनोज की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित उपयंत्री का तीन दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस मौके पर परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री जे एस नरवरिया, सीईओ जनपद पंचायत मुरार श्री शैलेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचयत श्री शिवम वर्मा ने ग्राम की नालियों से बहने वाले गंदे पानी को रोकने की व्यवस्था के लिए सोख्ता गड्डे बनाए जाने तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कराए जाने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए। इसके साथ ही ग्राम सड़क किनारे रखे गए कचरे एवं घूरे को हटाने एवं ग्राम से बाहर शासकीय भूमि का सीमांकन कराते हुए नाडेप निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कराए जाने के निर्देश दिए। चिन्हित स्थान पर ग्राम का कचरा संग्रहण कर रखा जाए। नाडेप निर्माण से घूरे-कचरे का प्रबंधन के साथ जैविक खेती भी लें।
इस मौके पर श्री वर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए स्वच्छता निगरानी समिति के गठन की पहल की। समिति में सक्रिय ग्रामवासियों का सदस्य के रूप में चयन किया गया। सभी सदस्यों ने ग्राम की साफ-सफाई पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। श्री वर्मा ने ग्रामवासियों से खुले में शौचमुक्त का स्थायित्व रखने, ओडीएफ प्लस, कचरा प्रबंधन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने पर भी चर्चा की।
पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत मुगलसराय एवं सोनी में मॉर्निंग फॉलोअप किया
• Ramraj Singh Yadav