भोपाल में 3,इंदौर में 16 नए पॉजिटिव
 

 


भोपाल (नप्र)। म.प्र. में कोरोना के साथ 11 मौत हो गई है। कोरोना के खिलाफ महकमा अबसंक्रमित होने लगा है। हेल्थ जे समेत 2 अफसर भी पॉजिटिव स्वास्थ्य संक्रमित सचिववसीनियर


• इंदौर में 16 नए मरीज, की में हेल्थव


• भोपाल में सब्जी कारोबारी


भोपाल संक्रमित भी संक्रमित मंडियां बंद - सैंपल है। कोरोना कोर ग्रुप में काम कर रहे कुछ गए हैं। इनमें अपर मुख्य सचिव वित्त अनुराग अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, प्रतीक श्या इनमें 10 पत्थरबाजी वाले के संक्रमण 185 मरीजों के खिलाफ जंग में जुटा स्वास्थ्य हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी व आयुष्मान योजना के सीईओ जे विजय कुमार की दो रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिववसीनियर आईएएस अधिकारी पल्लवी जैनगोविल की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पल्लवी केसाथसंपर्क में रहीं एडिशनल डायरेक्टर हेल्थव पूर्व सीएमएचओ भोपाल डॉ. वीणा सिन्हा भी संक्रमित मिली हैं। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया कुछ और अफसरों के सैंपल लिए अनुराग जैन, ऊर्जा विभाग के प्रतीक हजेला, तेजस्वी नायक, क स्वाति मीणा नायक वफेंकनोबल एशामिल हैं। एक के बाद एक संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे और हेल्थकॉर्पोरेशन के स्टॉफ को आधा कर दिया गया है। प्रमुखलोगों को ही ऑफिस आने के लिए कहा गया है। इधर, पल्लवी जैन के संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद मुख्य सचिव बैससे लेकर कोरोना कोर ग्रुपसे जुड़े तमाम बड़े अधिकारियों की मॉनिटरिंग करने की तैयारी है। भोपाल में आलू के बड़े व्यापारी अब्दुल गफ्फार की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमण से इंदौर में 80 साल की बुजुर्ग महिला और 42 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। छिंदवाड़ा में 36 साल के युवक की मौत हो गई। इं साल के युवक की मौत हो गई। इंदौर में कोरोना के 16 नए मरीज भी सामने आए हैं। इनमें टाटपोटी बाखल क्षेत्र 10 लोग हैं। यह वही इलाका है जहां एक अप्रैल को सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमले पर पथराव हुआ था। इंदौर में मरीजों की संख्या अब 128 पहुंच गई है। अफसरों की बी टीम भी तैयार-प्रदेश में कोरोना के खिलाफ बनी वॉर टीम के अफसर यदि बीमार पड़ते हैं तो सरकार ने जरूरत के लिए अफसरों की टीम बी भी तैयार रखी है। पहलीटीम- पल्लवी जैन गोविल, फैज अहमद किदवई, आईसीपी केशरी, संजय दुबे, शिवशेखर शुक्ला, संजय शुक्ला, नंद कुमारम, अनुराग जैन, मोहम्मद सुलेमान, मनोज श्रीवास्तव, विजय कुमार जे, छवि भारद्वाज, निशांत बरवड़े और स्वाति मीणा नायक।